Saturday, February 13, 2021

मधुमेह का घरेलू उपचार

अगर आपका मधुमेह शुरआती है तो आप इसे बहुत आसानी से कण्ट्रोल कर सकते है , जो की एक जड़ी बूटी बारे में बताता हूं उसका नाम चरायता है

  • यह बहुत सस्ता और उपयोगी है
  • आप इसे किसी भी पंसारी दुकान से आसानी ले सकते हैं
  • यह मधुमेह के लिए बहुत उपयोगी है
  • इसका उपयोग करके कई रोगी लाभ उठा रहे हैं
  • मधुमेह के अलावा, यह मोटापे को कम करने में मदद करता है
  • इसका उपयोग करके, सभी जिगर से संबंधित रोगों को दूर करता है
  • एसिडिटी को भी कम करता है,
  • यह शरीर को detoxfy और इसके साथ शरीर सक्रिय ऊर्जावान ऊर्जा बना रह्ता है
  • इसके और भी कई अन्य लाभ हैं
  • इसका कोई side effect नही है।

अगर आप की टेबलेट चल रही है तो उसे बंद मत कीजिये, क्योंकि ये धीरे काम करता है,

अगर आपकी शुगर ज्यादा रहती है तो टेबलेट बिल्कुल बन्द नही करनी है।

लेने की विधि — रात को इसकी दो डंडीया एक गिलास पानी मे भिगो दे सुबह वो पानी को पीलें. one week प्रयोग करे

यह स्वाद में थोड़ा सा कडवा है लेकिन यह बहुत उपयोगी है. इससे मधुमेह में काफी फायदा मिलता है ।

No comments:

Post a Comment