Sunday, September 25, 2022

लीवर की क्षति

 

क्या आप लीवर की क्षति को उलट सकते हैं?


एलोपैथी में ऐसा नहीं है कि लीवर को क्षति को उल्ट दिया जाए,,,

आयुर्वेदिक इलाज प्रणाली द्वारा यह संभव है।

आप को अगर लीवर में सूजन हेपेटाइटिस,, काला पीलिया है तो,,

आप बाजार से नागर मोथा ले आइए उसे मिक्सी में अच्छे से पीस लें,,,

आप आप खाना खाने के 1 घंटे बाद एक चम्मच नागर मोथा मुंह में रख ले और साथ में punervarist 6 चम्मच आधे कप पानी में डालकर इसी पानी से नागरमौथा खा जाय,,

इससे आपकी लीवर की सूजन हेपेटाइटिस और काला पीलिया ठीक हो जाएगा इससे आप 1 से 3 महीना लीजिए,, 6 महीने भी लेना पड़ सकता है। वैधकिए देख रेख में ले।🙏🙏

6 महीने की कोई बात नहीं है जब के एलोपैथी में काला पीलिया में डॉक्टरों के हाथ खड़े हो जाते हैं वहां आयुर्वेद काम करता है।

आयुर्वेद की तरफ रोगी तब आता है जब एलोपैथी दवाएं काम तमाम कर चुकी होती है।

फिर दोष दिया जाता है भारतीय इलाज प्रणाली को,

जब के बीमारी से पूर्ण छुटकारा आयुर्वेद ही दिलाता है,,,

इसलिए आयुर्वेदिक प्रणाली मुख्य इलाज प्रणाली होनी चाहिए और बाकी pathy इसकी सहायक होनी चाहिए।