चेतावनी : कृप्या दवाओं से इलाज रोगी की
प्रकृति के अनुसार करें | उदाहरण के लिए उष्ण (गर्म ) अथवा पित्त प्रकृति के व्यक्ति लहसुन, कालीमिर्च, हल्दी आदि का प्रयोग सोच समझकर ही करें ।
इससे लाभ के स्थान पर हानि भी हो सकती है ।
(from Rajiv Dixit media)
(from Rajiv Dixit media)
ब्रेन मलेरिया, टाइफाईड, चिकुनगुनिया, डेंगू, स्वाइन
फ्लू, इन्सेफेलाइटिस, माता व अन्य
प्रकार के बुखार का इलाज
1. 20 पत्ते तुलसी, नीम की गिलोई का सत् 5gm, सोंठ (सुखी अदरक) 10gm,
10 छोटी पीपर के टुकड़े, सब आपके घर मे आसानी
से उपलब्ध हो जाती है। सब एक जगह पर कूटने के बाद एक गिलास पानी में उबालकर काढ़ा
बनाना है ठन्डा होने के बाद दिन में सुबह, दोपहर और श्याम
तीन बार पीना चाहिए।
2. नीम गिलोई - इसका जूस
डेंगू रोग में श्वेत रक्त कणिकाए, प्लेटलेट्स कम होने पर तुरंत
बढ़ाने में बहुत ज्यादा काम आता है।
3. एक और अच्छी दवा है,
एक पेड़ होता है उसे हिंदी में हारसिंगार कहते है, संस्कृत पे पारिजात कहते है, बंगला में शिउली कहते
है, उस पेड़ पर छोटे छोटे सफ़ेद फूल आते है, और फुल की डंडी नारंगी रंग की होती है, और उसमे
खुश्बू बहुत आती है, रात को फूल खिलते है और सुबह जमीन में
गिर जाते है । इस पेड़ के पांच पत्ते तोड़ के पत्थर में पिस के चटनी बनाइये और एक
ग्लास पानी में इतना गरम करो के पानी आधा हो जाये फिर इसको ठंडा करके रोज सुबह
खाली पेट पियो तो बीस बीस साल पुराना गठिया का दर्द इससे ठीक हो जाता है । और यही
पत्ते को पिस के गरम पानी में डाल के पियो तो बुखार ठीक कर देता है और जो बुखार
किसी दवा से ठीक नही होता वो इससे ठीक होता है जैसे चिकनगुनिया का बुखार, डेंगू फीवर, Encephalitis , ब्रेन मलेरिया, ये सभी ठीक होते है ।
इनके प्रयोग से आप रोगी की जान बचा सकते
हैं। मात्र इसकी 3 खुराक से लाखों लोगो को बुखार से मरने से बचाया जा सकता है ।
गला और छाती की बीमारी का इलाज :
गले में किनती भी ख़राब से ख़राब बीमारी
हो, कोई भी इन्फेक्शन हो,
इसकी सबसे अछि दावा है हल्दी । जैसे गले में दर्द है, खरास है , गले में खासी है, गले
में कफ जमा है, गले में टोनसीलाईटिस हो गया ; ये सब बिमारिओं में आधा चम्मच कच्ची हल्दी का रस लेना और मुह खोल कर गले
में डाल देना , और फिर थोड़ी देर चुप होके बैठ जाना तो ये
हल्दी गले में निचे उतर जाएगी लार के साथ ; और एक खुराक में
ही सब बीमारी ठीक होगी दुबारा डालने की जरुरत नही । ये छोटे बच्चों को तो जरुर
करना; बच्चों के टोन्सिल जब बहुत तकलीफ देते है न तो हम
ऑपरेशन करवाके उनको कटवाते है; वो करने की जरुरत नही है
हल्दी से सब ठीक होता है ।
गले और छाती से जुडी हुई कुछ बीमारिया है
जैसे खासी; इसका
एक इलाज तो कच्ची हल्दी का रस है जो गले में डालने से तुतंत ठीक हो जाती है चाहे
कितनी भी जोर की खासी हो । दूसरी दावा है अदरक, ये जो अदरक
है इसका छोटा सा टुकड़ा मुह में रखलो और टफी की तरह चुसो खासी तुतंत बंध हो जाएगी
। अगर किसीको खासते खासते चेहरा लाल पड़ गया हो तो अदरक का रस ले लो और उसमे थोड़ा
पान का रस मिला लो दोनों एक एक चम्मच और उसमे मिलाना थोड़ा सा गुड या सेहद । अब
इसको थोडा गरम करके पी लेना तो जिसको खासते खासते चेहरा लाल पड़ा है उसकी खासी एक
मिनट में बंध हो जाएगी । और एक अछि दावा है , अनार का रस गरम
करके पियो तो खासी तुरन्त ठीक होती है । काली मिर्च है गोल मिर्च इसको मुह में रख
के चबालो , पीछे से गरम पानी पी लो तो खासी बंध हो जाएगी,
काली मिर्च को चुसो तो भी खासी बंध हो जाती है ।
छाती की कुछ बिमारिया जैसे दमा, अस्थमा, ब्रोंकिओल अस्थमा, इन तीनो बीमारी का सबसे अच्छा दवा
है गाय मूत्र; आधा कप गोमूत्र पियो सबेरे का ताजा ताजा तो
दमा ठीक होता है, अस्थमा ठीक होता है, ब्रोंकिओल
अस्थमा ठीक होता है । और गोमूत्र पिने से टीबी भी ठीक हो जाता है , लगातार पांच छे महीने पीना पड़ता है । दमा अस्थमा का और एक अछि दावा है दालचीनी,
इसका पाउडर रोज सुबह आधे चम्मच खाली पेट गुड या सेहद मिलाके गरम
पानी के साथ लेने से दमा अस्थमा ठीक कर देती है ।
पेट की वीमारी का इलाज :
अगर आपकी पेट ख़राब है दस्त हो गया है , बार बार आपको टॉयलेट जाना
पड़ रहा है तो इसकी सबसे अछि दावा है जीरा | अध चम्मच जीरा
चबाके खा लो पीछे से गुनगुना पानी पी लो तो दस्त एकदम बंध हो जाते है एक ही खुराख
में |
अगर बहुत जादा दस्त हो ... हर दो मिनिट
में आपको टॉयलेट जाना पड़ रहा है तो आधा कप कच्चा दूध ले लो बिना गरम किया हुआ और
उसमे निम्बू डालके जल्दी से पी लो | दूध फटने से पहले पीना है और बस एक ही खुराक लेना है
बस इतने में ही खतरनाक दस्त ठीक हो जाते है |
और एक अछि दावा है ये जो बेल पत्र के पेड़
पर जो फल होते है उसका गुदा चबाके खा लो पीछे से थोडा पानी पी लो ये भी दस्त ठीक
कर देता है | बेल
का पाउडर मिलता है बाज़ार में उसका एक चम्मच गुनगुना पानी के साथ पी लो ये भी दस्त
ठीक कर देता है |
पेट अगर आपका साफ़ नही रहता कब्जियत रहती
है तो इसकी सबसे अछि दावा है अजवाईन | इसको गुड में मिलाके चबाके खाओ और पीछे से गरम पानी
पी लो तो पेट तुरंत साफ़ होता है , रात को खा के सो जाओ सुबह
उठते ही पेट साफ होगा |
और एक अछि दावा है पेट साफ करने की वो है
त्रिफला चूर्ण , रात
को सोते समय एक चम्मच त्रिफला चूर्ण ले लो पानी के साथ पेट साफ हो जायेगा |
पेट जुडी दो तिन ख़राब बिमारिय है जैसे
बवासीर, पाईल्स, हेमोरोइड्स, फिसचुला, फिसर ..
ये सब बिमारिओ में अछि दावा है मुली का रस | एक कप मुली का
रस पियो खाना खाने के बाद दोपहर को या सबेरे पर शाम को मत पीना तो हर तरेह का
बवासीर ठीक हो जाता है , भगंदर ठीक होता है फिसचुला, फिसर ठीक होता है .. अनार का रस पियो तो भी ठीक हो जाता है |
बिच्छू काटने पर चिकित्सा :
बिच्छू काटने पर बहुत दर्द होता है जिसको
बिच्छू काटता है उसके सिवा और कोई जान नही सकता कितना भयंकर कष्ट होता है। तो
बिच्छू काटने पर एक दावा है उसका नाम है Silicea 200 इसका लिकुइड 5 ml घर
में रखे । बिच्छू काटने पर इस दावा को जीभ पर एक एक ड्रोप 10-10 मिनट अंतर पर तिन बार देना है । बिच्छू जब काटता है तो उसका जो डंक है न
उसको अन्दर छोड़ देता है वोही दर्द करता है । इस डंक को बाहर निकलना आसान काम नही
है, डॉक्टर के पास जायेंगे वो काट करेगा चीरा लगायेगा फिर
खिंच के निकालेगा उसमे उसमे ब्लीडिंग भी होगी तकलीफ भी होगी । ये मेडिसिन इतनी
बेहतरीन मेडिसिन है के आप इसके तिन डोस देंगे 10-10 मिनट पर
एक एक बूंद और आप देखेंगे वो डंक अपने आप निकल कर बाहर आ जायेगा। सिर्फ तिन डोस
में आधे घन्टे में आप रोगी को ठीक कर सकते है। बहुत जबरदस्त मेडिसिन है ये Silicea
200. और ये मेडिसिन मिट्टी से बनती है,वो नदी
कि मिट्टी होती है न जिसमे थोड़ी बालू रहती है उसी से ये मेडिसिन बनती है ।
इस मेडिसिन को और भी बहुत सारी काम में
आती है । अगर आप सिलाई मशीन में काम करती है तो कभी कभी सुई चुव जाती है और अन्दर
टूट जाती है उस समय भी आप ये मेडिसिन ले लीजिये ये सुई को भी बाहर निकाल देगा। आप
इस मेडिसिन को और भी कई केसेस में व्यवहार कर सकते है जैसे कांटा लग गया हो , कांच घुस गया हो, ततैया ने काट लिया हो, मधुमखी ने काट लिया हो ये सब
जो काटने वाले अन्दर जो छोड़ देते है वो सब के लिए आप इसको ले सकते है । बहुत तेज
दर्द निवारक है और जो कुछ अन्दर छुटा हुआ है उसको बाहर निकलने की मेडिसिन है ।
बहुत सस्ता मेडिसिन है 5 ml सिर्फ 10 रूपए की आती है इससे आप कम से कम 50 से 100 लोगों का भला कर सकते है ।
सुगर की चिकित्सा और सावधानिया
आजकल मधुमेह की बीमारी आम बीमारी है।
डाईबेटिस भारत मे 5 करोड़ 70 लाख लोगोंकों है और 3 करोड़ लोगों को हो जाएगी अगले कुछ सालों मे सरकार ये कह रही है । हर दो
मिनट मे एक मौत हो रही है डाईबेटिस से और complication Complications तो बहुत हो रहे है... किसी की किडनी ख़राब हो रही है, किसीका लीवर ख़राब हो रहा है किसीको ब्रेन हेमारेज हो रहा है, किसीको पैरालाईसीस हो रहा है, किसीको ब्रेन स्ट्रोक
आ रहा है, किसीको कार्डियक अरेस्ट हो रहा है, किसी को हार्ट अटैक आ रहा है Complications बहुत है
खतरनाक है ।
जब किसी व्यक्ति को मधुमेह की बीमारी होती
है। इसका मतलब है वह व्यक्ति दिन भर में जितनी भी मीठी चीजें खाता है (चीनी, मिठाई, शक्कर, गुड़ आदि) वह ठीक प्रकार से नहीं पचती अर्थात
उस व्यक्ति का अग्नाशय उचित मात्रा में उन चीजों से इन्सुलिन नहीं बना पाता इसलिये
वह चीनी तत्व मूत्र के साथ सीधा निकलता है। इसे पेशाब में शुगर आना भी कहते हैं।
जिन लोगों को अधिक चिंता, मोह, लालच,
तनाव रहते हैं, उन लोगों को मधुमेह की बीमारी
अधिक होती है। मधुमेह रोग में शुरू में तो भूख बहुत लगती है। लेकिन धीरे-धीरे भूख
कम हो जाती है। शरीर सुखने लगता है, कब्ज की शिकायत रहने
लगती है। अधिक पेशाब आना और पेशाब में चीनी आना शुरू हो जाती है और रेागी का वजन
कम होता जाता है। शरीर में कहीं भी जख्म/घाव होने पर वह जल्दी नहीं भरता।
तो ऐसी स्थिति मे हम क्या करें ? राजीव भाई की एक छोटी सी
सलाह है के आप इन्सुलिन पर जादा निर्भर न करे क्योंकि यह इन्सुलिन डाईबेटिस से भी
जादा खतरनाक है, साइड इफेक्ट्स बहुत है ।
इस बीमारी के घरेलू उपचार निम्न लिखित
हैं।
आयुर्वेद की एक दावा है जो आप घर मे भी
बना सकते है –
1. 100 ग्राम मेथी का दाना
2. 100 ग्राम तेजपत्ता
3. 150 ग्राम जामुन की बीज
4. 250 ग्राम बेल के पत्ते
इन सबको धुप मे सुखा कर पत्थर मे पिस कर
पाउडर बना कर आपस मे मिला ले, यही औषधि है ।
औषधि लेने की पद्धति : सुबह नास्ता करने
से एक घंटे पहले एक चम्मच गरम पानी के साथ ले फिर शाम को खाना खाने से एक घंटे
पहले ले । तो सुबह शाम एक एक चम्मच पाउडर खाना खाने से पहले गरम पानी के साथ आपको
लेना है । 45-60
दिन अगर आप ये दावा ले लिया तो आपकी डाईबेटिस बिलकुल ठीक हो जाएगी ।
ये औषधि बनाने मे 20 से 25 रूपया खर्च आएगा और ये औषधि तीन महिना तक चलेगी और उतने दिनों मे आपकी
सुगर ठीक हो जाएगी ।
सावधानी :
1. सुगर के रोगी ऐसी चीजे
जादा खाए जिसमे फाइबर हो रेशे जादा हो, High Fiber Low Fat Diet घी तेल वाली डायेट कम हो और फाइबर वाली जादा हो रेशेदार चीजे जादा खाए।
सब्जिया मे बहुत रेशे है वो खाए, डाल जो छिलके वाली हो वो
खाए, मोटा अनाज जादा खाए, फल ऐसी खाए
जिनमे रेशा बहुत है ।
2. चीनी कभी ना खाए,
डाईबेटिस की बीमारी को ठीक होने मे चीनी सबसे बड़ी रुकावट है ।
लेकिन आप गुड़ खा सकते है ।
3. दूध और दूध से बनी कोई
भी चीज नही खाना ।
4. प्रेशर कुकर और अलुमिनम
के बर्तन मे खाना न बनाए ।
5. रात का खाना सूर्यास्त
के पूर्व करना होगा ।
जो डाईबेटिस आनुवंशिक होतें है वो कभी
पूरी ठीक नही होता सिर्फ कण्ट्रोल होता है उनको ये दावा पूरी जिन्दगी खानी पड़ेगी
पर जिनको आनुवंशिक नही है उनका पूरा ठीक होता है ।
No comments:
Post a Comment