तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल, तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है
जो तुझ से लिपटी बेड़ियाँ
समझ ना इनको वस्त्र तू
जो तुझ से लिपटी बेड़ियाँ
समझ ना इनको वस्त्रतू
ये बेड़ियाँ पिघाल के
बना ले इनको शस्त्र तू
बना ले इनको शस्त्र तू
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल, तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है
चरित्र जब पवित्र है
तो क्यूँ है ये दशा तेरी
चरित्र जब पवित्र है
तो क्यूँ है ये दशा तेरी
ये पापियों को हक़ नही
की लें परीक्षा तेरी
की लें परीक्षा तेरी..
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल, तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
जला के भस्म कर उसे
जो क्रूरता का जाल है
जला के भस्म कर उसे
जो क्रूरता का जाल है
तू आरती की लौ नही
तू क्रान्ति की मशाल है
तू क्रान्ति की मशाल है
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल, तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है
चुनर उड़ा के ध्वज बना
गगन भी कम्प कँपकंपाएगा
चुनर उड़ा के ध्वज बना
गगन भी कम्प कँपकंपाएगा
अगर तेरी चुनर गिरी
तो एक भूकंप आएगा
तो एक भूकंप आएगा
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल, तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है.
Courtesy: Pink Movie ( Amitabh Bachan)
बहुत बहुत धन्यबाद एवम अभिनन्दन,परम आदरणीय महोदय.सादर:देवेश
ReplyDelete