Thursday, August 26, 2021

कब्ज़ को जड़ से ख़त्म करने के लिए बेहतरीन होम्योपैथिक दवाइयां

 

नमस्कार दोस्तों, आशा करता हूँ आप स्वस्थ होंगे औऱ सुरक्षित होंगे आज हम बात करेंगे कुछ बेहतरीन दवाइयों के बारे में जो कब्ज़ (Constipation) के लिए बहुत ही रामबाण दवा हैं। यह बहुत आम समस्या हैं आज के दौर में चाहें बच्चें हो या बूढ़े या जवान यह समस्या किसी को भी हो सकती हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में लाइफस्टाइल इतना डिस्टर्ब रहता हैं खान पान इतना चेंज रहता हैं तो इन सारी कारणों की वजह से यह समस्या होती हैं। तो आज हम इस लेख में बात करेंगे ऐसी टॉप ग्रेटेड दवाइयों के बारे में जिसकों आप कब्ज़ (Constipation) के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।


[1] 1. Alumina 30 CH :— यह दवाई बहुत अच्छा काम करती हैं ख़ासतौर पर मोशन ( motion) पास नहीं हो रहा आपको ज़्यादा जोर पावर लगाने की जरूरत पड़ रही हैं। चाहें बच्चें हो या बूढ़े या महिलाएं उनकी शारिरिक एक्टिविटी बहुत कम होती हैं। ऐसी परिस्तिथि के बाद जब कब्ज़ होता हैं। मसल्स में कोई ताक़त ही नहीं हैं तो आप Alumina 30 CH Potency में सेवन करना शुरू करें।

ख़ुराक :- 2 बूंद Direct On Tongue ( सीधा जीभ ) पर ले सुबहदोपहरशाम ले 1 या 2 दिन के अंदर ही आपके मोशन (Motionडिस्टर्बेंस को ठीक कर देंगे।


[2] 2. Asafoetida 3X :— आगर आपको बहुत लंबे समय से क्रोनिक (chronicकब्ज़ (constipation) और उसके साथ - साथ बहुत पेट फुला फुला और खट्टी डकारें जैसे बदन में लगती हो तो उसके लिए आपको Asafoetida 3X पोटेंसी (Potency) में यूज़ करना हैं। हींग से बनने वाली दवा हैं।

ख़ुराक :- 2 बूंद सीधा जीभ पर ( Directly On Tongue ) सुबहदोपहरशाम, जब आपकी परेशानी जड़ से ख़त्म हो जाये तो आप इसका सेवन बंद कर दे।


[3] 3. Bryonia alba 30 Ch :— कब्ज़ ( Constipation ) अग़र आपको बहुत ही ज़्यादा हार्ड (Hardड्राई (Dryसूखा हो मोशन (Motion) पास नहीं हो रहा हो एकदम सुख सी गयी हो और उसमें चिकनाहट कम हो गयी हो तो आप Bryonia alba 30 Ch पोटेंसी (Potency) में यूज़ करें।

ख़ुराक :- 2 बूंद सीधा जीभ पर ले ( Directly On Tongue ) इसे आप सुबहदोपहरशाम ले अग़र यह परेशानी लंबे समय से चल रही हैं तो एक सप्ताह तक इसका सेवन करें। आपकी परेशानी जड़ से ख़त्म हो जाएगी।


[4] 4. Chelidonium 30 CH :— बहुत ही अच्छी मेडिसिन मानी जाती हैं। अग़र आपको लिवर में दिक्कत हैं या गॉल ब्लैडर में डिस्टर्बेंस हैं उसकी वज़ह से आपको हार्ड (hardडार्क रंग के जैसे उबला (Boiled) हुआ मोशन (Motion) डिस्टर्ब हो रहा हो खुलकर मोशन (Motion) पास न हो रहा हो आप Chelidonium 30 CH का यूज़ करना शुरू करें।

ख़ुराक :- 2 बूंद सीधा जीभ पर ले (Directly On Tongue) सुबह, दोपहर, शाम, definetly अच्छे परिणाम मिलेंगे अग़र आपके लिवर और गॉल ब्लैडर में दिक्कत हैं।


[5] 5. Nux Vomica 30 CH :— आप सभी को पता होगा दोस्तों Nux Vomica 30 CH कब्ज़ (Constipation) के लिए बेहतरीन दवा हैं। उनके लिए बेहतरीन दवा हैं जिनका काम ज़्यादा बैठ के करने का हैं या वो लोग जो बहुत ज़्यादा Spicy तीख़ा खाना पसंद करते हैं। या कभी ओवरईटिंग (Overeating) हो जाती हैं, ये सारी situation के बाद अग़र गैसअपच की समस्या हो रही हैं। तो आप सीधे Nux Vomica 30 CH पोटेंसी (Potency) में यूज़ करना शुरू करें।

ख़ुराक :- 2 बूंद सीधा जीभ पर ले (Directly On Tongueसुबहदोपहरशाम आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।


[6] 6. Antim Crud 30 CH :— ख़ासकर यह दवाई बुज़ुर्ग (Old Age) लोगों के लिए हैं जिन्हें बार बार डायरिया (diarrhea) और कब्ज़ होता जा रहा हैं। अग़र ऐसी स्थिति हैं पहले कब्ज़ (Constipation) हो जाये फ़िर डायरिया (diarrhea) हो जाये तो आप ऐसी स्थिति में Antim Crud 30 CH पोटेंसी (Potency) में यूज़ करना शुरू करें। शरीर में पानी की कमी होना या मुँह सुखना जीभ सफ़ेद होने का सबसे मुख्य कारण हैं।

ख़ुराक :- 2 बूंद सीधा जीभ पर ले (Directly On Tongueसुबहदोपहरशाम आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।


[7] 7. Sepia 30 CH :— कब्ज़ में बहुत ही important दवाई हैं ये यह दवाई कब्ज़ ( Constipation) के साथ प्रेगनेंसी अग़र हो रहा हो आपको हार्ड स्टूल (Stool) आ रहा हो साथ में पेट से खून आ रहा हो ऐसा लगे आपको मलाशय (Rectum) फूल सा गया हैं। मलाशय Rectum में सेंसेशन (Sensation) फ़ील हो रहा हो। और आपका स्टूल (Stool) बहुत ज़्यादा लार्ज (Large) और हार्ड आ रहा हो during प्रेगनेंसी की वज़ह से कब्ज़ हो रहा हैं। यह समस्या महिलाओं में प्रेगनेंसी के वजह से मलाशय (Rectum) पर जोड़ प्रेशर पड़ता हैं। अग़र ऐसी स्थिति आप की भी हैं तो आप Sepia 30 CH यूज़ करना शरू करें।

ख़ुराक :- 2 बूंद सीधा जीभ पर ले (Directly On Tongueसुबहदोपहरशाम आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।


[8] 8. अग़र आपको पीरियड्स के दौरान कब्ज़ (Constipation) की शिकायत रहती हैं और आपको मोशन (Motion) पास करने में कोई दिक्कत सी हो जैसे थोड़ा सा मोशन (Motion) पास आ रहा हो मगर वापस (Back) चला जा रहा हैं। प्रेगनेंसी के दौरान अग़र ऐसा हो रहा हो तो आपके लिए यह ख़ास दवाई हैं। definetly Try करें बहुत अच्छी दवाई हैं आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे।

ख़ुराक :- 2 बूंद सीधा जीभ पर ले (Directly On Tongueसुबहदोपहरशाम आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो ये कुछ टॉप ग्रेटेड दवाई हैं। कब्ज़ में इसलिये मैंने Different Shades में बताया हैं आपको कुछ-कुछ Particulars पार्ट्स के लिए। अग़र आपको परेशानी हैं तो Symptoms के बेसिस पर इस्तेमाल करें और अपनी परेशानी को जड़ से ख़त्म करें।

आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आएगा।

By Sandeep 

No comments:

Post a Comment