with thanks from Shri Rakesh Sawant
क्या आप यकीन कर सकते हैं जो व्यक्ति प्रधानमंत्री के साथ है धोती कुर्ता सिर पर टोपी और नंगे पैर चल रहा है वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है, लग रहै है साधारण पर, हैं असाधारण, यह हैं परमाणु भौतिक शास्त्र में स्वर्ण पदक जीतने वाले 'संभाजी राव भीडे'
जो पुना के 'फरग्यूसन कालेज' में प्रोफेसर हैं।अभी तक उन्हें 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है, उन्होंने 67 से ज्यादा लोगों को परमाणु विज्ञान में शोध करने वालों को मार्गदर्शन किया है, अमेरिका की सरकार द्वारा NASA और पेंटागन में सलाहकार बनाया गया है आज तक इतना बड़ा सम्मान किसी भारतीय को नहीं मिला है।
अब महाराष्ट्र में 10 लाख विद्यार्थियों को मार्गदर्शन के द्वारा समाज सेवा करने का संकल्प लिया है और चप्पल नहीं पहनना ऐसा तय किया है।
आज के ऋषि तुल्य व्यक्ति को जानना तथा लोगों तक जानकारी पहुंचाना चाहिए यह जरूरी है, ऐसे महान व्यक्ति जिसने मरते दम तक भारत माता की सेवा में अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देने का निश्चय किया है, इनके बारे ज्यादा जानकारी के लिए आप विकिपीडिया
पर जाकर पढ़ सकते है।
धन्य है वे जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के लिए दान कर दिया, बहुत ही कम लोग ऐसा करने का साहस रखते है।
No comments:
Post a Comment