Thursday, April 3, 2025

कब्ज का समाधान

इस चूर्ण को बनाने की विधि (How to Make This Powder)

इस चूर्ण को बनाने के लिए आपको केवल घर में मौजूद 5 चीजों की जरूरत होगी।

सामग्री:

🔹 सौंफ - 50 ग्राम
🔹 
अजवाइन - 50 ग्राम
🔹 
हींग - 5 ग्राम
🔹 
काला नमक - 20 ग्राम
🔹 
हरीतकी (हरड़) चूर्ण - 30 ग्राम

विधि (Step-by-Step Process):

  • सभी सामग्री को एक पैन में धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक भून लें ताकि उनमें से नमी निकल जाए।
  • अब इन्हें मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें
  • तैयार पाउडर को किसी एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें ताकि यह लंबे समय तक खराब न हो।

इस चूर्ण के सेवन का सही तरीका

✔ खाने के बाद आधा चम्मच चूर्ण गुनगुने पानी के साथ लें।
✔ कब्ज़ की समस्या हो तो इसे 
रात में सोने से पहले लें
✔ गैस और ब्लोटिंग की समस्या के लिए 
सुबह खाली पेट भी ले सकते हैं

नोट: इस चूर्ण को लंबे समय तक नियमित रूप से लेने से पाचन शक्ति मजबूत होती है और पेट हमेशा हल्का महसूस होता है।

इस चूर्ण के अद्भुत फायदे (Amazing Benefits of This Powder)

  • 100% आयुर्वेदिक और प्राकृतिक: इसमें कोई केमिकल या प्रिज़र्वेटिव नहीं है।
  • पेट की हर समस्या का समाधान: कब्ज़, गैस, एसिडिटी और अपच में असरदार।
  • आंतों की गहरी सफाई करता है: पेट में जमा टॉक्सिन्स (विषैले पदार्थ) को बाहर निकालता है।
  • मेटाबॉलिज्म तेज करता है: 

फैटी लिवर के लिए होमिओपेथिक दवाई

फैटी लीवर एक ऐसी बीमारी है जिससे आजकल काफी लोग जूझ रहे हैं। यह सच है कि शरीर में लिवर एक अभिन्न अंग है जो खाना पचाने से लेकर हमारे ब्लड के लिए भी फायदेमंद है। Fatty Liver की वजह से आपकी जिंदगी में कई अनचाही मुश्किलें आने लगती है।

कहा जाता है कि इससे निजात पाना लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है लेकिन आपको बता दे कि होम्योपैथिक में एक दवाई जिससे आप फैटी लीवर की मुश्किलों से निजात पा सकते हैं। खुद डॉक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके सेवन के सही तरीके के बारे में बात करती हुई नजर आई है। आइए देखते हैं क्या कहा है उन्होंने।

क्या होते हैं Fatty Liver के लक्षण

जहां तक बात करें फैटी लीवर के सिंपटम की तो गैस बनना, वजन कम होना, पेट फूल जाना सामान्य बात है। इसके अलावा आपके शरीर में खुजली भी होने लगती है। अगर
आप भी Fatty Liver से ग्रसित है तो आप इसकी जांच करवा सकते हैं। फैटी लीवर के लक्षण आपको कभी-कभी सामान्य लग सकते हैं लेकिन यह आपके लिए बाद में खतरनाक साबित हो सकता है।

Fatty Liver में असरदार है यह दवाई

Dr. Teena Homoeopathy ने इंस्टाग्राम चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बारे में लोगों को पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि Chelidonium मदर टिंचर आपके फैटी लीवर के लिए होम्योपैथिक दावों में से सबसे बेस्ट है। यह लीवर को बेहतर कार्य करने और Fatty Liver के सिंपटम को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकता है। अगर आप भी फैटी लीवर की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप इस दवाई को ट्राई कर सकते है। इस होम्योपैथिक डॉक्टर के मुताबिक दवाई लेने के पहले दिन से आपको असर देखने को मिल सकता है।

कैसे ले Fatty Liver में दवा

वहीं डॉक्टर का कहना है कि इस दवाई को आप 20 ड्रॉप एक चौथाई कप पानी में डालकर एक दिन में तीन बार सेवन कर सकते हैं।

फैटी लिवर में खानपान का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। लाइफस्टाइल को ठीक रख आप इस बीमारी से निजात पा सकते हैं लेकिन इस होम्योपैथिक दवाई भी मरीजों के लिए उम्मीद की किरण है।