Monday, December 23, 2013

आज के युग का ऋषि

सन् 1818 का एक शीतकालीन प्रभात। पिट्सवर्ग के भौतिक संस्थान के निदेशक के निवास स्थान के सामने एक शानदार कार रुकी। उसमें से एक संभ्रात सा दीखने वाला व्यक्ति उतरा और कालबेल बजार्इ। थोड़ी देर में दरवाजा खुला। द्वार खोलने वाले बागवान से दीखने वाले आदमी, जिसके साधारण कपड़ों पर जहाँ-तहाँ मिट्टी लगी हुर्इ थी, पैंट और शर्ट के पोंचे मोड़कर ऊपर चढ़ाए हुए थे, से आगंतुक ने पूछा-’’श्रीमान निदेशक महोदय हैं।’’
‘‘जी हाँ।’’
‘‘काम।’’
‘‘उनसे कहो ये महाशय आपसे मिलना चाहते है।’’ यह कहते हुए उसने अपना परिचय कार्ड उसे थमा दिया। कार्ड हाथ में लेकर उस बागवान से दीखने वाले आदमी ने पढ़ा और तुरंत बोला-’’वे आपसे एक घंटे बाद ही मिल सकेंगे, अभी व्यस्त हैं। आप चाहें तो भीतर चलकर उनकी प्रतीक्षा कर सकते हैं।’’
‘‘उनसे पूछ तो लो।’’
‘‘पूछ लिया’’-उसने वहीं खड़े-खडे़ कहा।
आगंतुक ने समझा, किस पागल से पाला पड़ा है। किंतु तुरंत ही उसे ध्यान आया, क्या यही विलियम कोनरेड रॉटजन तो नहीं, जिसने एक्स-रे का आविष्कार किया है। पूछने पर उत्तर मिला-’’जी हाँ, अभी में एक घंटे तक अपनी बगीची में काम करता हँू, उसके बाद बापसे बातीचीत हो सकेगी। यदि आपको कोर्इ एतराज हो, तो ड्राइंग रूम में बैठिए। ‘‘जी बेहतर है’’- कहता हुए एक ड्राइंग रूम की ओर चल पड़ा। ठीक एक घंटे बाद वे अपनी सादी किंतु स्वच्छ, सुरुचिपूर्ण पोशाक पहने आगंतुक के सामने उपस्थित थे। ‘‘कहिए, मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूँ?’’ सेवा तो मैं आपकी करने आया हँू। आपकी तो कृपा चाहिए। बात यह है कि आपने जो आविष्कार किया है, मैं उसे पेटेंट कराने और एकाधिकार के बारे में बात करने आया हँू। क्यों आप हमारे पार्टनर बन जाएँ और हम एक कंपनी खोल दें, जिससे कि आपको अपनी महत्त्वपूर्ण शोध रॉटजन रेज का लाभ मिल जाए। यदि आप चाहें तो हमारी कंपनी को वह अधिकार दे दें। बदले में आप चाहे जो रकम ले लें।’’
‘‘देखिए, श्रीमान जी, पहले आप सुधार कीजिए रॉटजन रेज नहीं एक्स-रेज।’’ मैं मनुष्य हँू और मनुष्यता में विश्वास करता हँू इन किरणों को मैंने नहीं पैदा किया, फिर मैं अपने नाम के साथ क्यों जोडूँ। व्यवहार के लिए नाम रखना है, तो रॉटजन के स्थान पर एक्स सही हैं ये तो प्रकृति के दिए गए हवा, पानी की तरह पहले से ही धरती पर मौजूद है। इस कारण मैं अपने इस आविष्कार को व्यापार नहीं बनाना चाहता। यह चिकित्सा क्षेत्र में उपयोगी है। इस आविष्कार से मानवता का बहुत भला हो सकता है। मुझे तो आविष्कर्त्ता का श्रेय भी नहीं चाहिए। मैंने अपना कर्त्तव्य निभा लिया यह ही बहुत है।’’ व्यापारी ने सोचा, रॉटजन शायद स्पष्ट रूप से जानना चाहते हैं कि उन्हें कितनी रकम मिल सकती है? ‘‘मैं आपको दस लाख डालर दे सकता हँू, अधिकार बेचने के। इनसे आप अधिक सुविधापूर्वक जीवन जी सकते हैं। स्वयं बागवनी करने की जगह नौकर रख सकते हैं।’’ रॉटजन ने आगंतुक की बात सुनकरढ़तापूर्वक कहा-’’श्रीमान जी!’’ मुझे आलसी और अपंग नहीं बनना है। अब आप दस लाख दे ंतो क्या और दस करोड़ दे ंतो क्या? मेरी अपनी कोर्इ चीज हो तो दूँ आपको। जो भी निर्माता चाहे इसका निर्माण करे। आप भी कीजिए। जितनी अधिक एक्स-रे मशीनें बनेंगी, खुली प्रतिद्वंद्विता में बनेंगी, खुले बाजार में बिकेंगी, जनता अधिक लाभ उठाएगी। एकाधिकार के कारण अधिक उत्पादन होने पर भी वह संस्था उसका मूल्य अधिक रखेगी। नाम, यश, वैभव, संपत्ति की अपेक्षा मेरे लिए मानवता की सेवा अधिक मूल्यवान है। व्यापारी इस आधुनिक ऋषि की निस्पृहता देख सिर झुकाकर चलता बना।

देखन में छोटे लगें घाव करें गम्भीर  भाग 2  श्रीराम शर्मा आचार्य