आपने भुट्टे तो बहुत देखे व खाए होंगे, कवर से ढंके हुए भुट्टे भी बहुतायद में देखे होंगे जिन्हें दुकानदार आपके सामने छिलकर व कवर हटाकर तराजू पर तौलते दिखते हैं, उन्ही कवर्ड भुट्टों के शीर्ष पर मुलायम जटाएं भी होती हैं । बस वही मुलायम बालनुमा जटाएं आपके चर्मरोगों की समस्या दूर कर सकती हैं ।
आप दो गिलास पानी में 10ग्राम के करीब ये रेशेनुमा बाल (जटा) डालकर उस पानी को इतना उबाल लें कि पानी एक गिलास रह जाए फिर उसे छानकर पी लें ।
सुबह 9 के पहले व शाम भोजन के 1 / 1.30 घंटे पहले दिन में दो बार ये प्रयोग करके देखें । यथासम्भव कैसा भी चर्मरोग इससे दूर होने लगेगा । दूसरे-चौथे दिन से लाभ आप स्वयं महसूस कर सकेंगे ।
निजी अंग में काफी दिनों से खुजली है। दवा खाने पर ठीक हो जाती है, लेकिन दोबारा खुजली हो जाती है। इसे हमेशा के लिए कैसे ठीक करें?
इसका मै अपका सरल और सटीक विकल्प बता रहा हूं, क्योंकि ये मेरा खुद का अनुभव है जो मेंने खुद आजमाया है।
जी है Tigboderm ये खाज खुजली के लिए One of the Best product हैं
आप इसे किसी भी मेडिकल स्टोर से ले सकते है
इस product की सबसे अच्छी खास बात ये है कि इससे स्किन के किल मुंहासे या आंखों के नीचे डार्क circle भी पूरी तरह से नस्ट कर देता है,
आप इसे रात को सोने से पहले यूज कर करना है ।
नोट:- Tigboderm कि थोड़ी सी मात्रा ले ओर हल्का सा मसाज करे उस जगह पर जहर पर जहा आपको खुजली 👹👹 हो रही है या दाद है या कुछ और
With Thanks by Amit Thakur
No comments:
Post a Comment