Friday, July 31, 2015

स्वस्थ भारत

लेखक द्वारा एक नयी पुस्तक स्वस्थ भारत का लेखन जारी है | पुस्तक का draft नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त करें|
पुस्तक की प्रमुख विशेषताएँ -

1. लेखक की 24 साल से भी अधिक शोधपूर्ण अध्धयन, मनन, चिन्तन एवं अनुभवों का निचोड़।
2. सौ वर्ष तक स्वस्थ जीवन जीने के सौ सरल एवं अद्भुत सूत्र।
3. मात्र तीन-चार जड़ी-बूटी के पौधे घर में उगाकर व उनसे विविध रोगों में उपचार कर दवाईंयों के खर्च में 75 प्रतिशत तक की कटौती।
4. व्यक्ति अपनी प्रकृति की पहचान कर उस अनुसार आचरण कर संभावित रोगों से रक्षा।
5. अग्रेंजी दवाओं के रूप में लिए जा रहे विषैले रसायनों से मुक्ति।
6. सप्तधातुओं के संतुलित विकास से जीवन में प्रत्येक खुशी व सफलता का मार्ग प्रशस्त।
7. रोग को दबाने की बजाए जड़-मूल से नष्ट करने और पूर्ण आरोग्य प्रदान करने में सक्षम स्वदेशी औषधियों का विवरण।
8. अपने ही देश के त्रिकालदर्शी षि महर्षि और आयुर्वेदाचार्य एवं चिकित्सकों द्वारा जन-कल्याण और आरोग्य के अविष्कृत एवं विकसित भारत के सर्वथा अनुकूल भारतीय चिकित्सा पद्यति का ज्ञान।
9. हृदय रोग एवं उच्च रक्तचाप जैसे रोगों से रक्षा के लिए दूर्लभ जानकारी।

https://drive.google.com/file/d/0B1hbKb27bkTIUERIcnlxa2VfSEU/view?usp=sharing

No comments:

Post a Comment