Friday, March 28, 2025

मानसिक शांति और गहरी नींद के लिए आयुर्वेदिक उपाय

नींद की कमी, डिप्रेशन, एंग्जायटी और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए यह आयुर्वेदिक योग अत्यंत प्रभावशाली है।

✨ औषधि निर्माण विधि ✨
नीचे दिए गए सभी घटकों को समान रूप से मिलाकर बारीक पाउडर बना लें

1️⃣ गौजबान – 100 ग्राम
2️⃣ किशनीज़ – 100 ग्राम
3️⃣ जायफल – 100 ग्राम
4️⃣ दालचीनी – 50 ग्राम
5️⃣ संदल सफ़ेद – 50 ग्राम

🌿 सेवन विधि –
▪️ 3 ग्राम (लगभग आधा चम्मच) पाउडर सुबह-शाम गुनगुने पानी के साथ लें।
▪️ लगातार 2 महीने तक सेवन करने से मानसिक रोग जड़ से समाप्त हो सकते हैं।
▪️ पहले दिन से ही असर दिखने लगता है।

✅ लाभ
✔️ मानसिक तनाव, एंग्जायटी और डिप्रेशन में राहत।
✔️ अनिद्रा दूर कर गहरी और प्राकृतिक नींद में सहायक।
✔️ नींद की गोलियों की आदत को समाप्त करने में सहायक।

⚠️ विशेष सावधानी
▪️ इस औषधि को अनुशासनपूर्वक नियमित रूप से लें।
▪️ मन को शांत रखने के लिए योग व ध्यान करें।
▪️ रात्रि में मोबाइल स्क्रीन से बचें और सोने से पहले हल्का गुनगुना दूध लें।

No comments:

Post a Comment