अगर किसी को उल्टी हो रही हो तो उसको रोकने के घरेलु नुस्खे- उल्टी रोकने के लिये मुख्यतः दो सबसे बेहतरीन घरेलु उपाय है। उल्टी कई कारणों से होती है। लेकिन मैं दो बिन्दुओ का जिक्र कर रहा हूँ। गैस्ट्राइटिस (गर्मियों में) अथवा कोल्ड स्ट्रोक की वजह से। मैं जो दो प्रकार के घरेलु उपाय बता रहा हूँ दोनों ही प्रकार की उल्टी रोकने कारगर हैं।
अजवाइन- अजवाइन गैस और अपच के लिए बेहतरीन घरेलु उपाय है। अजवाइन एक चम्मच गुनगुने पानी के साथ फांक ली जाये तो उल्टी को फ़ौरन रोका जा सकता है। इसे गर्मियों में प्राथमिक रूप से लिया जा सकता है, हालांकि सर्दियों में भी ले सकते हैं।
बड़ी इलाइची- बड़ी इलाइची को छिलके सहित तवे पर भून (जब तक छिलका सुलगने ने लगे) कर उसके बीज निकाल ले। फिर बीज पीस कर चुटकी भर गुनगुने पानी से फांक ले।
दोनों ही स्थिति में पानी बहुत कम मात्रा में ले। ध्यान रहे जब तक उल्टी हो रही है तब तक पानी बहुत थोड़ा-सा ही पीना चाहिए।
No comments:
Post a Comment