आसान रास्ता काफी मुश्किल रास्ता साबित हो सकता है
एक बार एक लार्क चिड़िया जंगल में गाना गा रही थी। तभी, एक किसान उसके पास से किड़ों से भरा संदूक ले कर गुजरा। लार्क चिड़िया ने उसे रोक कर पूछा ‘‘ तुम्हारे संदूक में क्या है, और तुम कहाँ जा रहे हो?’’ किसान ने जवाब दिया कि उस संदूक में कीड़े है, वह बाजार में उन कीड़ो के बदले पंख खरीदने जा रहा है। लार्क ने कहा, ‘‘ पंख तो मेरे पास भी है। मैं अपना एक पंख तोड़कर तुम्हें दे दूँगी, इससे मुझे कीड़े नहीं तलाशने पड़ेगे। ‘‘ किसान ने लार्क को कीड़े दे दिये, और लार्क ने बदले में उसे अपना एके पंख तोड़ कर दे दिया। उसके बाद रोज यही सिलसिला चलता रहा, और एक दिन ऐसा भी आया, जब लार्क के पास देने के लिए कोई पंख ही नहीं बचा था। वह उड़ कर कीड़े तलाशने लायक नहीं रह गई । वह भद्दी दिखने लगी, और उसने गाना छोड़ दिया। जल्दी ही वह मर गई । यही बात हमारी जिन्दगी के लिये भी सच है। कई बार हमें जो रास्ता आसन लगता है। कई बार वही बाद में मुश्किल साबित होता है।
जीत आपकी से साभार
No comments:
Post a Comment