अमेजन कम्पनी के मालिक जेफ़ बेजोस इस वक्त विश्व का सबसे अमीर व्यक्ति है।
1994 में जब अमेरिका ईराक़ युद्ध की वजह से बुरे आर्थिक हाल में था।जेफ़ बेज़ोस की एक साधारण सी नौकरी करते थे।देश के आर्थिक हालात में वह नौकरी भी जाती रही।
जेफ़ अपना सब कुछ बेच कर निकल पड़े अमेरिका की सैर करने,कुछ नया करने प्रवास करते करते वह पहुँचे सीटल शहर में और वहाँ ढेरों गोदाम, बेरोज़गार युवक आदि देख उन्हें समझ आया यही वह जगह है। जिसकी उन्हें तलाश थी। अपनी बची पूंजी से उन्होंने एक गैराज किराए पर लिया और अमेजन कम्पनी खोल दी और फिर उन्होंने इतिहास रच डाला।
यह तो सिर्फ एक प्रसिद्ध उदाहरण है की कैसे सकारात्मक व्यक्ति अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन संकट काल में करता है।और नकारत्मक परिस्थितियों में भी सदा सफलता पाता है।
No comments:
Post a Comment